वेंटिव हॉस्पिटैलिटी (Ventive Hospitality) होटल्स और टूरिज्म के दुनिया में एक पॉपुलर नाम की तरह प्रेजेंट होते हैं। जो लग्जरी प्रेफर करने वाले कस्टमर्स के लिए एक बेहतर विकल्प है। क्योंकि यह सिर्फ होटल्स मैनेज नहीं करते हैं, ये एक्सपीरियंस क्रिएट करते हैं। उन लोगों के लिए जो बिजनेस प्रोफेशनल्स है, जो वर्क लाइफ बैलेंस ढूंढ रहे हो या फिर ट्रैवलर्स जो छुट्टी में घुमने का गोल सेट करते हैं और अब यह ब्लैक स्टोन बैग्ड प्रीमियम वेंटिव हॉस्पिटैलिटी (Ventive Hospitality) ब्रांड अपना ₹1600 करोड़ का IPO लेकर के आ रहा है। यह IPO हॉस्पिटैलिटी सेक्टर के आने वाले 8000 करोड़ की टोटल IPO वैल्यू में एक स्ट्रांग कंट्रीब्यूशन है। ये एक ऐसे सेक्टर की बात है जिस पर फ्यूचर के लिए काफी पॉजिटिव प्रोस्पेक्ट्स हैं। इस आर्टिकल का उद्देश्य है, आपको इस कंपनी और इस के IPO के बारे में बताना।

इसके लिए हम इन 5 कैटेगरी को समझेंगे-
1. कंपनी की आईपीओ डिटेल्स (Company's IPO details)
2. बिजनेस ओवरव्यू (Business Overview)
3. स्ट्रेंथ और वीकनेसेस (Strengths & Weaknesses)
4. पियर वैल्युएशन (Peer Valuations)
5. फाइनेंशियल्स (Financials)
1. कंपनी की आईपीओ डिटेल्स (Company's IPO details)
यह IPO 20 दिसंबर से 24 दिसंबर तक ओपन रहेगा। इसका प्राइस बैंड है ₹610 से ₹643 प्रति शेयर और लॉट साइज 23 शेयर्स का है। मतलब एक इन्वेस्टर को इस IPO में भाग लेने के लिए कम से कम ₹14789 इन्वेस्ट करने पड़ेंगे। शेयर्स का फेस वैल्यू ₹1 है। इस IPO से कम्पनी ₹1600 करोड़ जुटाएगी, जो कि पूरी तरह से फ्रेश इशू है। IPO से जुटाए गए फंड का उपयोग वर्तमान कर्ज और उपार्जित ब्याज का भुकतान करने में इस्तेमाल होगा। जिसमें कंपनी की स्टेप डाउन सब्सिडियरीज, SS&L Beach Private और मालदीव्स प्रॉपर्टी होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड को भुगतान शामिल हैं। ये सब कंपनी के फाइनेंशियल पोजीशन को मजबूत बनाने के लिए किया जाएगा। वैसे तो 30 सितंबर 2024 तक इनका टोटल बकाया कर्ज ₹3609.5 करोड़ हैं, लेकिन इस IPO के जनरेटर नेट प्रोसीड्स में से 1400 करोड़ उपयोग किए जाएंगे इन कर्ज के भुगतान या फिर प्रीपेमेंट के लिए।

2. बिजनेस ओवरव्यू (Business Overview)
इंडिया की होटल इंडस्ट्री अभी काफी तेजी से ग्रो कर रही है। जिसका क्रेडिट जाता है, देश की बढ़ती हुई इकॉनमी और टूरिज्म के बढ़ने को। हॉस्पिटैलिटी सेक्टर GDP, एंप्लॉयमेंट और फॉरेन एक्सचेंज अर्निंग्स में बड़ा रोल प्ले करता है। 2023 में ट्रेवल और टूरिज्म ने ₹19.1 ट्रिलियन GDP में जोड़ा और ये अंकड़ा 2034 तक दोगुना होने की उम्मीद है। होटल की डिमांड बिजनेस और यात्रा के दौरान ठहरने, शादियों के लिए और कॉन्फ्रेंसेस की वजह से बढ़ रही हैं। लेकिन इंडिया का होटल सेक्टर ग्लोबल स्टैंडर्ड्स के तुलना में अभी भी अंडर पेनिट्रेटेड है, जैसे 2024 तक इंडिया में सिर्फ 195000 चेन एफिलेटेड होटल रूम्स हैं। जबकि लंदन जैसे एक सिटी में ही 150000 रूम्स हैं। यह बताता है कि लग्जरी और अप-स्केल सेगमेंट्स में काफी ज्यादा ग्रोथ पोटेंशियल है। कोविड के बाद डोमेस्टिक ट्रेवल (यानी देश के भीतर यात्रा) ने जबरदस्त पुनरुत्थान देखा। 2022 में 1.7 बिलियन विजिट रिकॉर्ड हुए। धार्मिक पर्यटन भी तेजी से बढ़ रहा है। तीर्थयात्रा 9% CAGR के साथ 2023 से 2032 तक बढ़ेगा। इंटरनेशनली भी विदेशी पर्यटक आगमन यानी कि एफटीटीएस स्टीडल सुधार रहे हैं। जो 2037 तक 30 मिलियन क्रॉस करने की उम्मीद है। जिसकी वजह से होटल्स की डिमांड और बढ़ेगी। यह तो आप जानते ही होंगे कि टूरिज्म डिमांड इंडिया में ही नहीं मालदीव में भी काफी बढ़ रही है। मालदीव का टूरिज्म सेक्ट तो GDP में 42 प्रतिशत योगदान करता है, कैलेंडर ईयर 23 के अनुसार। ये सभी डिमांड ड्राइवर्स एक सकारात्मक पर्यटन क्षेत्र की ओर इशारा कर रहे हैं और इसी का फायदा मिलेगा, वेंटिव हॉस्पिटैलिटी जैसे हॉस्पिटैलिटी कंपनीज को। तो चलिए समझते हैं कि वेंटिव हॉस्पिटैलिटी का कोर बिजनेस क्या है?
फरवरी 2002 में इनकॉरपोरेट हुई वेंटिव हॉस्पिटैलिटी एक हॉस्पिटैलिटी वेंचर है। जो मुख्य तोर पर बिजनेस और लेजर सेगमेंट्स पर फोकस करती है। स्पेसिफिकली ये लग्जरी हॉस्पिटैलिटी एसेट ओनर बिजनेस और लेजर ट्रेवल सेगमेंट्स के लिए हाई एंड एक्सपीरियंस प्रोवाइड करता है। मैरियट, हिल्टन और माइनर जैसे ग्लोबली रिनाउंड पार्टनर्स के साथ इनकी प्रॉपर्टीज प्रीमियम सर्विस और गेस्ट सेटिस्फैक्शन पर फोकस करती है। कंपनी का पोर्टफोलियो 11 प्रतिष्ठित हॉस्पिटैलिटी को शामिल करता हैं, जो इंडिया और मालदीव में स्थित है। जिसमें टोटल 2036 कीज हैं, प्राइमर, लग्जरी और अप-स्केल कैटेगरी में। इनके लग्जरी प्रॉपर्टी के कुछ मुख्य हाईलाइट हैं। जैसे JW Marriott पुणे, ये पुणे का सबसे बड़ा लग्जरी होटल है। कमरों की संख्या के आधार पर और यह पश्चिमी भारत का सबसे बड़ा बॉलरूम भी होस्ट करता है। जो ग्रैंड वेडिंग्स और एमआई इवेंट्स के लिए आइडियल है। The Ritz-Carlton पुणे, इंडिया में सिर्फ दो ऐसे प्रॉपर्टीज हैं और यह मैरिएट पोर्टफोलियो की एप्लेट का उत्तम उदाहरण। मालदीव में इनके पास तीन लग्जरी रिजॉर्ट्स हैं, जिनमें कोनराड मालदीव की ग्लोबली रिनाउंड मोरका स्वीट शामिल है। जो दुनिया की पहली अंडर सी-रेसिडेंस के रूप में फेमस है। साथ ही लग्जरी प्रॉपर्टी से वेंटिव हॉस्पिटैलिटी का 80 प्रतिशत से ज्यादा होटल ऑपरेशन रेवेन्यू आता है, जो मार्केट स्ट्रेंथ को दिखाता है। इनका फूड एंड बेवरेज यानी कि एफएमबी का कंट्रीब्यूशन भी काफी स्ट्रांग है। जिसमें पुणे के टॉप 10 फाइन डाइनिंग रेस्टोरेंट्स में से 8 इनके पोर्टफोलियो में है। इनके कंप्लीटेड हॉस्पिटैलिटी एसेट्स में जेडब्ल्यू मैरियट पुणे, द रिट्ज काल्टन पुणे, अनंतरा मालदीव्स, कोनराड मालदीव्स, इत्यादि हैं। वेंटिव हॉस्पिटैलिटी का सिग्निफिकेंट रेवेन्यू इनके होटल ऑपरेशन से आता है। FY24 में ये 49.26% था और इस 30 सितंबर 2024 तक यह 56.2% कंट्रीब्यूट कर चुका है।
3. स्ट्रेंथ और वीकनेसेस (Strengths & Weaknesses)
1. स्ट्रेंथ
वाइड एसेट्स एंड प्रीमियम पोर्टफोलियो :- वेंटिव हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड (Ventive Hospitality Limited) का प्रीमियम और वाइड एसेट पोर्टफोलियो है। जिसमें लग्जरी प्रॉपर्टीज शामिल हैं, जो अप-स्केल और लग्जरी मार्केट को केटर करती हैं। इनके पोर्टफोलियो में रिनाउंड ग्लोबल ब्रांड्स जैसे जे डब्लयू मैरियट, द रिट्ज काल्टन कोनराड औरनअनंतरा हैं। जो इंडिया और मालदीव में भी अपना स्ट्रांग प्रेजेंस बना चुके हैं। इन प्रीमियम एसेट्स का कंट्रीब्यूशन कंपनी के होटल ऑपरेशंस रेवेन्यू का 80 प्रतिशत से ज्यादा है, जो उनकी लग्जरी हॉस्पिटैलिटी मार्केट में डोमिनेंस को क्लियर दिखाता है। इन प्रॉपर्टीज की एआरआर यानी कि एवरेज रूम रेट भी मार्केट में कम्पिटेटर्स के तुलना में प्रीमियम है। जो कंपनी की स्ट्रांग मार्केट पोजीशन और एक्सेप्शनल एसेट क्वालिटी को हाईलाइट करता है।
एस्टेब्लिश ट्रैक रिकॉर्ड ऑफ डेवलपमेंट एंड एक्विजिशन लेड ग्रोथ इन इंडिया एंड मालदीव्स :- 30 सितंबर 2024 तक वेंटिव का ऑपरेटिंग पोर्टफोलियो 11 हॉस्पिटैलिटी एसेट्स पर बेस्ड है, जिसमें 1331 कीज खुद के डेवलप्ड एसेट्स हैं और 705 कीज एक्वायर्ड प्रॉपर्टीज हैं। ये एक बड़े स्केल और स्ट्रेटेजिक प्लानिंग को हाईलाइट करता है। ये कंपनी अपने प्रमोटर्स के साथ मिलकर के अपने डीप इंडस्ट्री नॉलेज को काफी अच्छे से लेवरेज कर पाती है। जिससे यह की-कंसर्न्स को पहचान कर उनके लिए ऑप्टिमल सॉल्यूशंस डिलीवर कर पाती हैं। ये प्रूफ करता है कि वेंटिव की ऑपरेटिंग स्ट्रेटेजी और एसेट क्वालिटी दोनों ही उनको कंपटिंग एज देती हैं। उनके ब्रांड के लिए एक सस्टेनेबल और ग्रोथ ओरिएंटेड फाउंडेशन एस्टेब्लिश करते हैं।
रिनाउंड प्रमोटर्स प्रोफेशनल एंड एक्सपीरियंस्ड मैनेजमेंट टीम :-वेंटिव हॉस्पिटैलिटी (Ventive Hospitality) की स्ट्रेंथ उनकी रिनाउंड प्रमोटर्स और प्रोफेशनल मैनेजमेंट टीम में भी है। उनके प्रमोटर्स पंचशील ग्रुप और BRE ग्रुप दोनों ही अपने-अपने डोमस में लीडर्स हैं। पंचशील ग्रुप इंडिया के टॉप लग्जरी रियल एस्टेट डेवलपर्स में से है और BRE ग्रुप ब्लैक स्टोन के साथ एफिलिएट है, जो दुनिया का सबसे बड़ा होटल इन्वेस्टर है,161000 प्लस कीज 30 सितंबर 2024 तक। यह कॉमिनेशन लोकल मार्केट एक्सपर्टीज और ग्लोबल बेस्ट प्रैक्टिसेस को एक साथ लेकर के आता है। इनकी टीम के पास जेडब्ल्यू मैरियट और द रिट्ज काल्टन पुणे जैसे आइकॉनिक प्रोजेक्ट्स को डेवलप करने का प्रूवन ट्रैक रिकॉर्ड है। जो उनकी ऑपरेशन और स्ट्रेटेजिक कैपेबिलिटीज को रिइंफोर्स करता है।
वेल-पोजीशन टू बेनिफिट फ्रॉम स्ट्रांग इंडस्ट्री टेल विंड्स :- वेंटिव हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड (Ventive Hospitality Limited) ग्लोबल और इंडियन हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री के ग्रोथ ट्रेंड्स का सामना करने के लिए अच्छी तरह से तैयार है। इंडिया जो दुनिया के 5वां सबसे बड़ा और तेजी से बढ़ती इकॉनमी में शामिल है। अपने होटल सेक्टर के स्ट्रांग मल्टीप्लायर इफेक्ट के लिए जाना जाता है। यह सेक्टर जीडीपी, एंप्लॉयमेंट और इन्वेस्टमेंट्स के लिए एक बड़ा कंट्रीब्यूटर है। यह कंपनी काफी अच्छे से तैयार है डिमांड ग्रोथ बूस्ट से बेनिफिट करने के लिए।
2. वीकनेसेस
डिपेंडेंस ऑन थर्ड पार्टी ब्रांड्स :- वेंटिव हॉस्पिटैलिटी (Ventive Hospitality) का बिजनेस काफी हद तक थर्ड पार्टी होटल ब्रांड्स जैसे कि मेरियट, हिल्टन, माइनर और एटमॉस्फेयर पर डिपेंडेंट है। ये ब्रांड्स उनके 11 ऑपरेशनल हॉस्पिटैलिटी एसेट्स यानी कि 2036 कीज के ऑपरेशन और मार्केटिंग को मैनेज करते हैं। 30 सितंबर 2024 तक वेंटिव के 6 होटल्स मैरियट, 2 हिल्टन और एक-एक माइनर, एटमॉस्फेयर कोर और ओक वुड के अंडर ऑपरेट होते हैं। वेंटिव का रिलायस अपने ग्रुप कंपनी A2Z ऑनलाइन सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड पर एसेट और डेवलपमेंट मैनेजमेंट के लिए भी एक और डिपेंडेंसी फैक्टर है। यह सब फैक्टर्स उनकी बिजनेस सस्टेनेबिलिटी और ऑटोनॉमी को चैलेंज करते हैं।
लिमिटेड ऑपरेटिंग हिस्ट्री एंड चैलेंजेबल :- अगस्त 2024 तक वेंटिव हॉस्पिटैलिटी के पोर्टफोलियो का एक मेजर हिस्सा एक इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट तक लिमिटेड था। जिसमें जेडब्ल्यू मैरिएट पुणे और आईसीसी ऑफिस शामिल थे। बाकी 14 प्रॉपर्टीज का एक्विजिशन अगस्त 2024 में किया गया है। जिसकी वजह से उनकी कंसोलिडेटेड ऑपरेशनल हिस्ट्री अभी तक एस्टेब्लिश नहीं हुई है। FY 2022 और बाद के इयर्स में उनकी फाइनेंशियल और ऑपरेशनल परफॉर्मेंस पर कोविड-19 का सिग्निफिकेंट इंपैक्ट था। जिसमें ट्रेवलर ट्रैफिक काफी कम हो गया और ट्रैवलिंग और मूवमेंट पे लगाए गवर्नमेंट मैंडेटेड रिस्ट्रिक्शंस उदाहसण के लिए लॉकडाउन के टाइम मूवमेंट रिस्ट्रिक्टर दी गई थी। इसने हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को डिस्टरेप्ट किया। FY 24 के छठे महीने में उन्होंने 2.76 करोड़ रुपये का लॉस रिपोर्ट किया। जो इस कंपनी के हिसाब से हाई फाइनेंस कॉस्ट, मालदीव्स प्रोजेक्ट के प्रीलॉन्च एक्सपेंसेस और तो और हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री के सीजनल वेरिएशंस के वजह से हुआ। यह लिमिटेड ऑपरेशनल हिस्ट्री और इंटीग्रेशन चैलेंज की वजह से कंपनी की परफॉर्मेंस पर एडवर्स इफेक्ट हो सकता है।
ज्योग्राफिकल कंस ट्रेशन रिस्क :- पोस्ट एक्विजिशन वेंटिव के 17 प्रॉपर्टीज में से 10 पुणे इंडिया में लोकेटेड है और तीन मालदीव में और बाकी इंडिया के दूसरे सिटीज में तो मतलब पुणे और मालदीव से जनरेट रेवेन्यू इस कंपनी के प्रोफॉर्मा रेवेन्यू का एक मुख्य भाग है। 30 सितंबर 2024 तक जहां पुणे के टोटल एसेट से 58.4% रेवेन्यू जनरेट हुआ है। मालदीव से 32.03%, जो इनके ज्योग्राफिकल कंसंट्रेशन रिस्क को दिखाता है।
एक्सपोजर टू सीजनल एंड साइक्लिकल डिमांड फ्लकचुएशंस :- इंडिया और मालदीव की हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री सीजनल वेरिएशंस के लिए लिए प्रोन है। जिसमें हायर रेवेन्यू सेकंड हाफ ऑफ द फाइनेंशियल ईयर में होते हैं। एआरआर और RevPAR (Revenue per Available Room) जनरली सेकंड हाफ में ज्यादा होती है। सीजनल चेंजेज, न्यू होटल ओपनिंग और रिनोवेशंस के वजह से क्वार्टरली रेवेन्यू और प्रॉफिट्स में फ्लक्चुएशन आ सकते हैं। हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री साइक्लिकल भी है, जो मैक्रो इकोनॉमिक इंडिकेटर्स पर डिपेंड करती है। इसका मतलब है कि डिमांड और रूम रेट्स इकोनॉमिक कंडीशंस के साथ फ्लक्चुएट करते हैं। जो बिजनेस को वोलेटाइल बना सकते है।
4. पियर वैल्युएशन (Peer Valuations)
इस कंपनी के लिस्टेड पियर्स हैं चालेट होटल्स लिमिटेड (Chalet Hotels Limited), सामही होटल्स लिमिटेड (Samhi Hotels Limited), जूनिपर होटल्स लिमिटेड (Junipeer Hotels Limited), द इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (The Indian Hotels Company Limited), EIH लिमिटेड, लेमन ट्री होटल्स लिमिटेड (Lemon Tree Hotels Limited) और एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स लिमिटेड (Apeejay Surrendra Park Hotels Limited)। इनका 30 सितंबर 2024 तक तक का बिड्डा है 0.39 करोड़ और सामही होटल्स जिनका रेवेन्यू तो 15.43 करोड़ था लेकिन एबिड्डा 186.16 करोड़ है। जूनिपर होटल्स जिनका रेवेन्यू 414.21 करोड़ रहा। उनका बिड्डा है 140.62 करोड़ और एपीजे सुरेंद्र पार्क का एबिड्डा रहा 98.02 करोड़ रुपये का। यानी कि सेकंड लोएस्ट रेवेन्यू होने के बाद भी ये अपने से ज्यादा रेवेन्यू अर्न करने वाले कंपनीज से भी बेटर एबिड्डा दे रहे हैं। मतलब ये ज्यादा प्रॉफिटेबल हो सकते हैं। वेंटिव ने 30 सितंबर 2024 तक 20.7 करोड़ का लॉस रिकॉर्ड किया। जो इनके हिसाब से हाई फाइनेंसिंग कॉस्ट और इंडस्ट्री के सीजनेलिटी के वजह से है। वैसे इनके कुछ कंपीटर ने भी इस पीरियड में लॉसेस रिकॉर्ड किए हैं। लेकिन सामही होटल्स, इंडियन होटल्स कंपनी, EIH लिमिटेड, लेमन ट्री होटल्स लिमिटेड, एपीजे सुरेंद्र पार्क ने तो अच्छे प्रॉफिट्स दिखाए हैं।
मार्केट कैप में सबसे आगे हैं इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड, EIH लिमिटेड और सालेट होटल्स लिमिटेड और अगर आईपीओ इशू यानी कि ₹1600 करोड़ से तुलना करे तो वेंटिव होगी इस कैटेगरी में सबसे कम मार्केट कैप पर। रिटर्न ऑन नेटवर्क में सबसे आगे है EIH लिमिटेड 17.6% पर, चलेट होटल्स 16.4% और उसके बाद लेमन ट्री होटल्स 16.3% पर। वेंटिव का रिटर्न ऑन नेट वर्थ 30 सितंबर 2024 तक -0.55% रहा है।
5. फाइनेंशियल्स (Financials)
इस कंपनी ने 44.32% का 2 साल का सेल्स कंपाउंडेड एनुअल ग्रोथ यानी कि सीएजीआर रिकॉर्ड किया है और टू ईयर पैट यानी कि प्रॉफिट टैक्स सीएजीआर तो एक बंपर 137.72% पर है । यह सिग्नीफाई करता है कि यह कंपनी अपने सेल्स और प्रॉफिट्स में तेजी से ग्रो कर रही है। लास्ट टू इयर्स में इस कंपनी ने कुछ बड़े एक्विजिशन ट्रांजैक्शन किए जो इनके रेवेन्यू और प्रॉफिटेबिलिटी को बूस्ट करने में मददगार रहे। इन एक्विजिशंस के थ्रू इन्होंने प्रीमियम एसेट्स पोर्टफोलियो बनाया जो हायर एआरआर और लग्जरी मार्केट को टारगेट करता है। लग्जरी और अप-स्केल सेगमेंट्स को टारगेट करते हुए हाई एआरआर प्रॉपर्टीज से मार्जिन स्ट्रांग रहा होगा। मगर परफॉर्मेंस को सिर्फ लास्ट टू इयर्स के बेसिस पे नहीं फ्रेंड्स बल्कि पास्ट ईयर के ट्रेंड्स को देखना चाहिए। ये फिगर्स काफी पॉजिटिव रहे हैं FY 2024 के अंत तक, मगर 30 सितंबर 2024 तक इस कंपनी ने एक लॉस रिकॉर्ड किया है। वो भी 20.7 करोड़ रुपये का जो एक्वायर्ड प्रॉपर्टीज को इंटीग्रेट और प्रॉफिटेबिलिटी ऑपरेट करना इस कंपनी के लिए एक बड़ा चैलेंज दिखा सकता है। जो सितंबर तक लॉसेस में कंट्रीब्यूट कर रहा होगा। लेकिन इस कंपनी ने अपने आरएचपी में इसका रीजन हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री के सीजनल वेरिएशंस इन इंडिया एंड मालदीव को दिया है। टोटल इनकम और रेवेन्यू ने तो सितंबर के अंत तक भी अच्छी ही परफॉर्मेंस दी है। मगर एक और चीज जहां बोरिंग्स लास्ट थ्री इयर्स में 425 करोड़ रुपये से ज्यादा नहीं थी। इस ईयर 6 महीने में ही 3599.16 करोड़ है। लेकिन इस आईपीओ से जनरेट प्रोसीड्स में से 1400 करोड़ को यूटिलाइज किया जाएगा। इन बोरिंग्स का भुगतान करने के लिए फिर भी एक काफी सिग्निफिकेंट अमाउंट 2199.16 करोड़ रुपये ड्यू रहे। जिसको रेगुलरली पे ऑफ करना होगा और उसके लिए फाइनेंसिंग कॉस्ट और भी हाई हो सकती है। जिससे इंटर्न बॉटम लाइन पर इंपैक्ट आ सकता है। वेंटिव हॉस्पिटैलिटी की डेट टू इक्विटी रेशियो पे नजर डाले तो ये फ्लक्चुएट करती है, जैसे 2021 में ये 2.5 पर थी और 2022 में 22 प्रतिशत डिक्रीज होके 1.95 पर आ गई। 2023 में ये 2.5 प्रतिशत थी, 30 प्रतिशत इंक्रीज होकर। इसका प्राइमरी रीज़न था इक्विटी शेयर बाय बैक होना और साथ ही डिविडेंड्स डिस्ट्रीब्यूटर की वजह से एक डिक्रीजड शेयर होल्डर्स इक्विटी और 2023 से 2024 में ये 2.53 से 1.23 पर आ गई है, जो 51 का डिक्रीज है। इसका क्रेडिट जाता है कंपनी के बढ़ते शेयर होल्डर्स इक्विटी और साथ ही साथ डिक्रीजिंग डेट को जो रिपे किया गया है, इसी पीरियड में। कंपनी का रैपिड ग्रोथ एक स्ट्रांग ऑपरेशनल और स्ट्रेटेजिक प्लानिंग को दिखाता है।
दोस्तों अब हम कंक्लूजन पर आ चुके हैं ये थी वेंटिव हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड (Ventive Hospitality Limited) जो हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में एक की और प्रीमियम प्लेयर की तरह ऑलरेडी एस्टेब्लिश है अब देखना यह है कि क्या यह की प्लेयर स्टॉक मार्केट में लॉन्च होने के बाद एक की परफॉर्मर भी बन पाएगा या फिर नहीं।
आपके रिसर्च के लिए वेंटिव हॉस्पिटैलिटी की RHP (रेड हेडिंग प्रोस्पेक्टस) की लिंक RHP लिंक
इसे भी देखें : यूनिमेक एयरोस्पेस आईपीओ विश्लेषण
आपको बता दें कि यह आर्टिकल सिर्फ और सिर्फ एजुकेशनल पर्पस के लिए है । इस आर्टिकल में दी गई कोई भी जानकारी खरीदने या बेचने का रिकमेंडेशन नहीं है।
BY ANIL PAAL
0 टिप्पणियाँ