Ticker

6/recent/ticker-posts

Unimech Aerospace IPO Review, GMP, Financials | यूनिमेक एयरोस्पेस आईपीओ विश्लेषण

यूनिमेक एयरोस्पेस एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड (Unimech Aerospace & Engineering Limited) का IPO ₹500 हजार करोड़ का है। यह Steadview Capital, ValueQuest Scale Fund और Private Equity Firm Evolvence India जैसे एंटिटीज के बैकिंग के साथ आ रहा है । यह एक ऐसा मौका है जो आपको इंडिया के एयरोस्पेस और डिफेंस ग्रोथ स्टोरी का हिस्सा बनने का मौका देता है। एविएशन, डिफेंस, स्पेस और इंडस्ट्रिय सेक्टर के लिए यूनिमेक एक इफेक्टिव सलूशन प्रोवाइड।इस आर्टिकल का उद्देश्य है, आपको इस कंपनी और इस के IPO के बारे में बताना।

Unimech Aerospace IPO Review, GMP, Financials | यूनिमेक एयरोस्पेस आईपीओ विश्लेषण

इसके लिए हम इन 5 कैटेगरी को समझेंगे- 

1. कंपनी की आईपीओ डिटेल्स (Company's IPO details)

2. बिजनेस ओवरव्यू (Business Overview)

3. स्ट्रेंथ और वीकनेसेस (Strengths & Weaknesses)

4. पियर वैल्युएशन (Peer Valuations)

5. फाइनेंशियल्स  (Financials)

1. कंपनी की आईपीओ डिटेल्स (Company's IPO details)

यूनिमेक एयरोस्पेस (Unimech Aerospace) की IPO का साइज ₹500 करोड़ है। जिसमें फ्रेश इशू है 250 करोड़ रुपये और ऑफर फॉर सेल है 250 करोड़ रुपये। इनका प्राइस बैंड है ₹745 से ₹785 के बीच और लॉट साइज है 19 शेयर्स का विद अ फेस वैल्यू ऑफ़ ₹5 प्रति शेयर यानी एक इन्वेस्टर को इस आईपीओ में पार्टिसिपेट करने के लिए कम से कम ₹14915 इन्वेस्ट करने होंगे। यह IPO 23 दिसंबर से 26 दिसंबर तक ओपन रहेगा। ऑफर फॉर सेल के नेट प्रोसीड्स सीधा सेलिंग शेयर होल्डर्स के पास जाएंगे और फ्रेश इशू से जेनरेटेड नेट प्रोसीड्स कुछ इस तरीके से उपयोग किए जाएंगे। ₹36.36 करोड़ कैपिटल एक्सपेंडिचर के फंडिंग के लिए जिससे मशीनरी और इक्विपमेंट परचेज किए जाएगें। ₹25.28 करोड़ कंपनी के वर्किंग कैपिटल फंडिग के लिए ₹128.6 करोड़ मटिरियग सबस्डीरी के इंवेस्टमेंट के लिए। जिसमें 43.89 करोड़ रुपये मशीनरी और इक्विपमेनट खरीेदने के लिए। 44.71 करोड़ रुपये बर्किंग कैप्टिल को फंड करना। 40 करोड़ रुपये कर्ज की रीपेमेंट या प्रीपेमेंट शामिल है और बाकी जनरल कॉरपोरेट पर्पसस के लिए।

2. बिजनेस ओवरव्यू (Business Overview)

पहले इनके इंडस्ट्री को समझ लेते हैं । मैन्युफैक्चरिंग काफी इंपॉर्टेंट रोल प्ले करता है, इंडिया के ओवरऑल GDP कंट्रीब्यूशन में। 2022 में रियल GDP में इसका शेयर 15 प्रतिशत था, जो 2030 तक 22 प्रतिशत तक बढ़ की उम्मीद है। इंडिया का मेक इन इंडिया प्रोग्राम का एम है मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को बूस्ट करना। खासकर एरोस्पेस और डिफेंस जैसे क्रिटिक्ल क्षेत्रों में। बड़े ब्रांड्स जैसे Foxcom, Mercedes-Benz, Oppo और BMW ने इंडिया में अपने मैन्युफैक्चरिंग और RND सेन्टर सेटअप कर लिए है जो एक स्ट्रांग इंड्रस्टियल बेस्स क्रियट कर रहे है। इस को सपोर्ट करने के लिए PLI (Production-Linked Incentive) योजना मैन्युफैक्चरिंग और कॉम्पैटेटिव बना रही है। जिससे एक्सपोर्ट बढ़े और इकोनमी के की सेक्टर में इंवेस्टमेंट आए । इसका एक बड़ा टारगेट है इमपोर्ट डिपेंडेंसी को कम करना और इंडिया को एक ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग  हब बनाना। साथ ही चाइना प्लस वन पॉलिसी और इंफ्रास्ट्रक्चर इंप्रूवमेंट इस विजन को और स्ट्रांग करते हैं। एविएशन में भी रैपिड ग्रोथ हो रही है। लो कॉस्ट कैरियर्स ने ट्रैवल अफोर्डेबल बनाया है। जिसमें यूरोप और नॉर्थ अमेरिका में एलसीसी का 30 से 35 प्रति शेयर है। जबकि इंडिया में इंडिगो का मार्केट शेयर 54.7 प्रतिशत है और 2030 तक इंडिया में एयर ट्रेवल पैसेंजर्स 300 मिलियन तक पहुंच सकते हैं। इंडिया जैसे देश HAL, तेजस, कॉम्बैट एयरक्राफ्ट जैसे अपने फाइटर जेट्स डेवलप कर रहे हैं। जो मेक इन इंडिया इनिशिएटिव को प्रमोट करते हैं और इंपोर्ट डिपेंडेंसी को कम करते हैं। ये सभी ट्रेंड्स इंडिया को एक सस्टेनेबल और इनोवेटिव ग्रोथ के डायरेक्शन में ले जा रहे हैं और ऐसे कई सारे फैक्टर्स बूस्ट कर रहे हैं इस इंडस्ट्री की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए।

यूनिमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड (Unimech Aerospace & Engineering Limited) 2016 में इनकॉरपोरेट हुई थी। यह एक ग्लोबल हाई प्रेसीजन इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस कंपनी है। जो एयरोस्पेस, डिफेंस, एनर्जी और सेमिकंडक्टर इंडस्ट्रिज के लिए कॉम्पलेक्स प्रोडक्ट बनाता है और यह बिल्ड टू प्रिंट और बिल्ड टू स्पेसिफिकेशंस सर्विसेस ऑफर करते हैं। जिसमें मशीनिंग, फैब्रिकेशन असेंबली, टेस्टिंग और क्लाइंट स्पेसिफिक प्रोडक्ट डेवलपमेंट शामिल है। इनका प्रोडक्ट पोर्टफोलियो डावर्स है, जिसमें एंजन लिफ्टिंग बीम्स, कैलिब्रेशन टूलिंग, ग्राउंड सपोर्ट इक्विपमेंट, एयरफ्रेम असेंबली प्लेटफॉर्म्स और इलेक्ट्रो मैकेनिकल टर्न की सिस्टम्स आते हैं।

कैपेबिलिटीज 

डिजाइन और इंजीनियरिंग :- इससे यह हाई एंड डिजाइन सॉफ्टवेयर का उपयोग करके प्रोटोटाइप्स, मैन्युफैक्चरिंग फ्रेंडली डिजाइंस और सर्विसेबल डिजाइंस बनाते हैं। इंजीनियरिंग टीम 2D टू 3D मॉडलिंग, डिटेलिंग, प्रोसेस प्लानिंग, स्टेज ड्रॉइंग्स और इंस्पेक्शन प्लानिंग मैनेज करती है।

मैन्युफैक्चरिंग :- मैन्युफैक्चरिंग में ये टर्निंग, मिलिंग, डबल कॉलम मिलिंग, इलेक्ट्रो डिस्चार्ज मशीनिंग, और ग्राइंडिंग जैसे प्रोसेसेस उपयोग करते हैं।

फैब्रिकेशन और असेंबली :- 10 मीटर तक के असेंबलीज और 3 मीटर डायमीटर तक हैंडल कर सकते हैं, 3000 कंपोनेंट्स प्रति असेंबली साथ। टेक्निक्स जैसे लेजर मार्किंग, स्टेंस्लिंग और एंग्रेविंग उपयोग की जाती है।

टेस्टिंग कैपेबिलिटीज :- 70 टन्स लोड टेस्टिंग, 420 बार प्रेशर टेस्टिंग, नॉन डिस्ट्रक्टिव टेस्ट. इत्यादि।

इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक इंटीग्रेशन :- वायर हार्नेस, कंट्रोल पैनल डेवलपमेंट, कंपोनेंट क्वालिफिकेशन और टेस्टिंग और असेंबली हैंडल करते हैं। 

इनके रेवेन्यू स्ट्रीम पर अगर नजर डालें तो इनका 99.35 रेवेन्यू एरोस्पेस से जनरेट होता है तो इससे आपको इनके बिजनेस और सेक्टर के बारे में काफी हद तक समझ आ गया होगा।

3. स्ट्रेंथ और वीकनेसेस (Strengths & Weaknesses)

1.स्ट्रेंथ 

एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग कैपेबिलिटीज :- यूनिमेक कॉम्प्लेक्शन प्रोडक्टस मैन्युफैक्चर करती है। एरोस्पेस, डिफेंस, एनर्जी और सेमिकन्डक्ट्रस इंड्रस्टिज के लिए इनके पास बिल्ड टू प्रिंट और बिल्ड टू स्पेसिफिक विकेशन कैपेबिलिटीज हैं।

बिल्ड टू प्रिंट - स्पेसिफिक डिजाइंस पर टूल्स और कंपोनेंट्स मैन्युफैक्चर करते हैं। 2022 से 2024 के बीच 2356 SKUs टूरिंग में और 624 SKUs मशीन पार्ट्स के लिए बनाए। 

बिल्ड टू स्पेसिफिकेशन  - क्लाइंट के स्पेसिफिकेशंस के अनुसार प्रोडक्ट डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग करते हैं। इनके इनहाउस मैन्युफैक्चरिंग कैपेबिलिटीज प्रोसेसिंग नॉलेज और वेंडर्स का नेटवर्क इन्हें इनेबल करता है। प्रॉपर वैल्यू एडेड एंड टू एंड सॉल्यूशंस प्रोवाइड करने के लिए।

रोबस्ट वेंडर इकोसिस्टम एंड स्ट्रांग सबकॉन्ट्रैक्टर मैनेजमेंट विद प्रूवन एग्जीक्यूशन कैपेबिलिटीज :- यूनिमेक एयरोस्पेस का रोबस्ट वेंडर इकोसिस्टम और स्ट्रांग सबकॉन्ट्रैक्टर मैनेजमेंट कंपनी के ऑपरेशनल स्ट्रेंथ का कोर है। उनका वेंडर नेटवर्क 42 वेंडर्स और 118 मशीन से बना है। जो हाई मिक्स लो वॉल्यूम प्रोडक्शन को एफिशिएंटली मैनेज करता है। सबकॉन्ट्रैक्टर्स से एस्टेब्लिश इनका वेल डिफाइंड इकोसिस्टम काफी इफेक्टिव है। जो क्रिटिकल मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेसेस पर फोकस करने में मदद करता है। इनहाउस वेंडर्स और सब कांट्रैक्टर्स को डायरेक्ट सुपरविजन में रखा जाता है, इंश्योर क्वालिटी और समय पर डिलीवरी के लिए। ये स्ट्रांग इकोसिस्टम फ्लेक्सिबिलटी, स्केलेबिलिटी और रिस्क मिटिगेशन को इंश्योर करता है ताकि प्रोडक्शन डिमांड्स के अनुसार रैपिड एडजस्टमेंट किए जा सके। यूनिमेक के सप्लाई चेन मैनेजमेंट टीम का रोल भी काफी इंप्रेसिव है। जो सबकॉन्ट्रैक्टर्स की ट्रेनिंग और ग्रोथ को मैनेज करता है।

एक्सपीरियंस्ड एंड कॉम्प्लिट मैनेजमेंट टीम विद स्ट्रांग इंप्लीमेंटेशन स्किल्स एंड ऑपरेशनल इफेक्टिवनेस :- यूनिमेक एयरोस्पेस का मैनेजमेंट टीम हाईली एक्सपीरियंस्ड और क्वालिफाइड है। जिसमें प्रमोटर्स का टोटल एक्सपीरियंस 90 से ज्यादा सालों का है। कुछ प्रमोटर्स जैसे अनिल पी 20 से साल ज्यादा का एक्सपीरियंस मैन्युफैक्चरिंग में, मनी पी 19 से ज्यादा का एक्सपीरियंस बिज़नेस ऑपरेशन में, रामा कृष्णा कमोजला 13 से ज्याद का एक्सपीरियंस फाइनेंशियल एंड सेक्टोरियल फील्ड्स में, प्रीतम एसवी 19 से ज्यादा का एक्सपीरियंस मैन्युफैक्चरिंग में और रजनीकांत बाला रमन 26 से ज्यादा का एक्सपीरियंस सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में, ऐसे लोग हैं जो इंजीनियरिंग डिजाइन में फैक्चरिंग प्रोडक्ट प्लानिंग जैसे सेगमेंट्स में शामिल हैं। उनके टीम मेंबर्स ने विप्प्रो और बॉश जैसे कंपनीज के साथ काम किया है। ये एक्सपीरियंस टीम जो 164 इंजीनियर से सपोर्ट होती है। इनोवेशन, ऑटोमेशन और प्रोसेस डिजाइन पर फोकस करती है। इंश्योरिंग ऑपरेशन इफेक्टिवनेस एंड कंटीन्यूअस ग्रोथ इन टेक्नोलॉजी और मैन्युफैक्चरिंग।

ट्रैक रिकॉर्ड ऑफ स्ट्रांग फाइनेंशियल परफॉर्मेंस :- यूनिमेक एयरोस्पेस ने अपने फाइनेंशियल परफॉर्मेंस में एक्सेप्शनल ग्रोथ दिखाई है। जिसमें FY 2022 से 2024 के बीच 139.7 का सीएजीआर रिकॉर्ड किया गया। कंपनी का टोटल रेवेन्यू FY 2024 में 120.65 करोड़ था। इनका एबिडा मार्जिन FY 2024 में 44.47 तक पहुंचा। उनका पैट (PAT) FY 2023 से 2024 तक 3.39 करोड़ से 58.13 करोड़ तक बढ़ा। जो उनके एक स्ट्रांग फाइनेंशियल ट्रैक रिकॉर्ड को दर्शाता है और इससे यह फास्टेस्ट ग्रोइंग कंपनी भी बन जाती है।

2.वीकनेसेस

प्रोन टू एडवर्स इफेक्ट्स इन द एरो एस्पेस इंडस्ट्री :- यूनिमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड के रेवेन्यू का एक बड़ा हिस्सा सिर्फ एरोस्पेस सेक्टर से आता है, 98.25 प्रतिशत 30 सितम्बर 2024 तक। 99.35 फिस्कल 2024, 94.7 फिस्कल 2023 और 95.84 फिस्कल 2022। हैवी रिलांयस इनके लिए एक बड़ी कमजोरी बन सकती है। अगर एरोस्पेस सेक्टर में कोई भी हल्का सा बदलाव होता है जैसे शलोडाउन या डिमानड कम होना। तो इसका सीधा असर इनके बिज़नेस, ऑपरेशनस और फाइनेंशियल हैल्थ पर पड़ेगा। डाइवर्सिफिकेशन की कमी यूनिमेक के रेवेन्यू सोर्सेस को वल्नरेबल बनाती है। जो लॉन्ग टर्म ग्रोथ और स्टेबिलिटी के लिए एक बड़ा रिस्क फैक्टर है ।

हैवली डिपेंडेंट ऑ टॉप 10 कस्टमर्स  :- यूनिमेक अपने टॉप 10 कस्टमर्स पर हैवली डिपेंडेंट है जो उनके टोटल रेवेन्यू का 94.62% लास्ट 6 महीने का 30 सितंबर  2024 तक। 96.8% फिस्कल 2024, 93.88% फिस्कल 2023 और 88.97% फिस्कल 2022 कंट्रीब्यूट करते हैं। ये डिपेंडेंसी इनके लिए बड़ी कमजोरी बन सकती है। अगर इन कस्टमर्स में से किसी एक को खो देते हैं या उनकी परचेसेस में सिग्निफिकेंट रिडक्शन होती है। तो इसका सीधा असर उनके बिजनेस, ऑपरेशंस और फाइनेंशियल स्टेबिलिटी पर पड़ेगा। डायवर्सिफाइड कस्टमर बेस की कमी यूनिमेक के लिए एक मेजर रिस्क है। जो उनके लॉन्ग टर्म ग्रोथ और रेजिस को इफेक्ट कर सकता है।

डिपेंडेंस ऑन कैश फ्लोज एंड ऑपरेटिंग इनकम कमिंग इन फ्रॉम देयर सब्सिडियरी इनमक :- यूनिमेक एरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड अपने मटेरियल सब्सिडियरी इनोमक पर काफी ज्यादा डिपेंडेंट है। जो इनके टोटल कंसोलिडेटेड रेवेन्यू का एक बड़ा हिस्सा कंट्रीब्यूट करता है। इनोमक जो SEZ यानी कि स्पेशल इकोनॉमिक जॉन में बैंगलर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास लोकेटेड है। एरोस्पेस सेक्टर के लिए प्रोडक्ट बनाता है। 6 महीनो के अंत पर 30 सितंबर 2024 के दौरान इनोमक का रेवेन्यू यूनिमेक के टोटल कंसोलिडेटेड रेवेन्यू का 83.46% था। जो फिस्कल 2024 में 89.35%, फिस्कल 2023 में 73.5% , फिस्कल 2022 में 68.06 था। यदि इनोमक के रेवेन्यू में कमी होती है या ऑपरेशंस इंपैक्ट होते हैं। तो इसका सीधा असर यूनिमेक की कंसोलिडेटेड रेवेन्यू और प्रॉफिटेबिलिटी पर पड़ेगा। अगर फ्यूचर में इनोमक का शेयर होल्डिंग डाइल्यूट होता है या डिस एसोसिएशन होता है। तो ये यूनिमेक के बिजनेस और फाइनेंशियल स्टेबिलिटी के लिए एक सिग्निफिकेंट रिस्क बन सकता है।

देयर प्रोडक्ट्स रिक्वायर रिटर्न एंड रिवर्क :- यूनिमेक एरोस्पेस और मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड के प्रोडक्ट्स में रिटर्न और रिवर्क की जरूरत पड़ सकती है जो उनकी रेवेन्यू प्रॉफिटेबिलिटी और रेपुटेशन पर सीधा और सिग्निफिकेंट इंपैक्ट डाल सकती है। अगर प्रोडक्ट्स में डिफेक्ट्स, मालफंक्शंस या कस्टमर स्पेसिफिकेशंस से डेविएशन होते हैं। तो कंपनी को इन्हें वापस लेना या रिपेयर करना पड़ता है। जो एडिशनल कॉस्ट और रेवेन्यू लॉस इनकर कर सकता है। सबसे बड़ी बात अगर प्रोडक्ट क्वालिटी कंसिस्टेंट नहीं रही तो कस्टमर ट्रस्ट और लॉयल्टी बीक हो सकती है। जो फ्यूचर सेल्स और मार्केट पोजीशन के लिए एक बड़ी चैलेंज बन सकती है। क्वालिटी स्टैंडर्ड्स का मेंटेन रहना एसेंशियल है और अगर ये कॉम्प्रोमाइज होते हैं तो कंपनी की ओवरऑल बिज़नेस और ऑपरेशंस पर नेगेटिव इफेक्ट हो सकता है।

4. पियर वैल्युएशन (Peer Valuations)

एमटार टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, आजाद इंजीनियरिंग लिमिटेड, पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, डायनामिक टेक्नोलॉजीज लिमिटेड और डटा पैटर्स इंडिया लिमिटेड इनके लिस्टेड कंपिटेटर्स हैं।

दोस्तों इस चार्ट से पता लगता है कि सिर्फ यूनिमेक है, जिसका वाइड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो है। यह एरोस्पेस और डिफेंस,एनर्जी, ऑयल एंड गैस, प्रेसेशन मैन्युफैक्चरिंग, कंपोनेंट्स और ग्राउंड सपोर्ट टूलिंग इक्विपमेंट जैसे एरियाज को कवर करता है।

यूनिमेक की एस्टिमेटेड मार्केट कैप 3992 करोड़ है और इनके कंपिटेटर्स के कंपैरिजन में ये सबसे कम मार्केट कैप पर हैं। सबसे आगे है डाटा पैटर्न इंडिया लिमिटेड 14,142 करोड़ मार्केट कैप के साथ। आजाद इंजीनियरिंग ₹10.037 करोड़ और फिर डायनामिक टेक्नोलॉजीज ₹5,635 करोड़। यूनिमेक से सबसे ज्यादा कंपैरेवल हो सकता है एमटार टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, पारस डिफेंस लिमिटेड और डायनामिक टेक्नोलॉजीज लिमिटेड एज पर मार्केट कैप। डायनामिक का ईपीएस ₹34.49 है यानी कि अर्निंग पर शेयर हाईएस्ट है पीयर्स में और यूनिमेक का ईपीएस है 8.49 जो कि पीयर्स में काफी ज्यादा है। रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशंस में सबसे आगे है डायनामिक टेक्नोलॉजीज लिमिटेड एट 707.7 करोड़, इसके बाद है एमटार एट 318.45 करोड़ और फिर आता है आजाद इंजीनरिंग ₹209.94 करोड़। यूनिमेक का रेवेन्यू है 120.65 करोड़। पीई रेशियो के हिसाब से सभी कंपनीज काफी हाई पीई पर हैं। ऑलमोस्ट सभी 200 से ऊपर है और अगर यूनिमेक के एस्टीमेट पीई रेशियो पर जाएं तो यह है 64.37 यानी कि इन्वेस्टर्स इसको एक अंडरवैल्यूड स्टॉक कंसीडर कर सकते हैं। 

अब इन सब कंपनीज के रिटर्न ऑन नेटवर्थ टिल सितंबर 2024 को कंपेयर करें तो यूनिमेक से आगे है एट 9.92% और बाकी सभी कंपीटीटर्स 5 से भी नीचे हैं। यह दिखाता है कि यूनिमेक अपने शेयर होल्डर्स इक्विटी को रिटर्न्स जनरेट करने के लिए काफी अच्छे से यूटिलाइज कर पाता है। उदार को देखें तो वो भी यूनिमेक के केस में रिलेटिवली कम है। इनकी बोरिंग्स 30 सितंबर 2024 तक 74.7 करोड़ है। जो इनके कई कंपीटीटर्स के कंपैरिजन में काफी कम है।

5. फाइनेंशियल्स  (Financials)

फाइनेंशियल्स को समझते हैं तो सबसे पहले देखिए इनके सुपर्ब टू ईयर सेल्स कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट्स सीएजीआर जो 14.11% और टू इयर्स पैट सीएजीआर जो है 314.1% जो कंपनी के अच्छे फाइनेंशियल हेल्थ ऑपरेशनल एफिशिएंसी और स्ट्रांग बिजनेस प्रोस्पेक्ट्स को दिखाता है FY 2022 में रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशन थे 36.34 करोड़ जो FY 2023 में 94.16 करोड़ हो गए और FY 2024 में ये 28.77 करोड़ हो गए। एक लो स्टार्टिंग FY 2022 बेस के वजह से इनको एक शॉर्ट टर्म सीमिंगली हाई सीजर अचीव हुआ है। इसका क्रेडिट इनके इंक्रीजड एनुअलइज्ड कैपेसिटी को आता है। जो FY 22 में 99,810 घण्टे था और FY 2024 तक 222,990 घण्टे हो गए और लास्ट थ्री फिस्कल इयर्स में कंपनी ने 90 प्रतिशत से ज्यादा कैपेसिटी यूटिलाइजेशन अचीव की है। जो इनके रेवेन्यू को बढ़ाने में अच्छा कंट्रीब्यूशन दे रही है। साथ ही इनके पास परचेज ऑर्डर्स और बिजनेस वॉल्यूम्स भी काफी इंक्रीज हुई हैं। टॉप 10 कस्टमर्स से आए परचेज ऑर्डर्स 2022 से 2024 तक ऑलमोस्ट डबल हो गए हैं। फिस्कल 2022 में 1672 थे और फिस्कल 2024 तक यह 3157 हो गए हैं। जिससे प्रोडक्ट वॉल्यूम इंक्रीज हुए और रेवेन्यू भी FY 2024 का रिटर्न ऑन नेट वर्थ है 53.53 प्रतिशत जो दिखाता है कि कंपनी एफिशिएंटली अपने शेयर होल्डर इक्विटी को यूटिलाइज कर पा रही है। रिटर्न ऑन कैपिटल एंप्लॉयड है 54.36 प्रतिशत। कंपनी की कैपिटल इन्वेस्टमेंट से रिटर्न जनरेट करने की एबिलिटी को ये दिखाता है। ये ऑपरेशनल एफिशिएंसी का पॉजिटिव साइन है। सितंबर 2024 तक के सिक्स मंथ पीरियड में भी इस कंपनी का टोटल इनकम 127.57 करोड़ है और रिस्टेटेड प्रॉफिट ऑलरेडी 8.68 करोड़ है। इनका करंट डेट टू इक्विटी रेशो है 0.32 जो कि लो है और एक पॉजिटिव साइन कंसीडर किया जा सकता है।

यूनिमेक एरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग के करंट GMP को देख सकते है।

लेकिन हेयर इज अ रिमाइंडर एज ऑलवेज किसी भी कंपनी का जीएमपी सिर्फ मार्केट में हो रही स्पेक्युलेशन और ट्रेंडस को रिफलेक्ट करता है इसे एक्चुअल शेयर प्राइस ना कंसीडर करे।

आपके रिसर्च के लिए यूनिमेक एयरोस्पेस की RHP (रेड हेडिंग प्रोस्पेक्टस) की लिंक  RHP लिंक

इसे भी पढ़ें : इस साल का पहला IPO 6 जनवरी को खुलने जा रहा है, जिसमें प्राइस बैंड 140 रुपये तय किया गया है।

आपको बता दें कि यह आर्टिकल सिर्फ और सिर्फ एजुकेशनल पर्पस के लिए है । इस आर्टिकल में दी गई कोई भी जानकारी खरीदने या  बेचने का रिकमेंडेशन नहीं है। 


BY ANIL PAAL


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ