Ticker

6/recent/ticker-posts

TRAI : मोबाइल सिम की वैलिडिटी को लेकर ट्राई ने किये बड़े बदलाव, जानिए क्या हैं ट्राई के नए नियम?

अगर आप दो सिम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। इसके लिए भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने एक नया नियम जारी किया है, जो आपकी सिम कार्ड बंद होने की चिंता को दूर कर देगा। क्योंकि अब आप बिना रिचार्ज किए भी 90 दिनों तक अपनी सिम चालू रख सकते हैं। ट्राई (TRAI) ने इस संबंध में टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश दे दिए हैं।

TRAI : मोबाइल सिम की वैलिडिटी को लेकर ट्राई ने किये बड़े बदलाव, जानिए क्या हैं ट्राई के नए नियम?

क्या है पूरा मामला

दरअसल टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी कि जिसे हम ट्राई बोलते हैं। ये ट्राई जो टेलीकॉम सेक्टर का रेगुलेशन करता है और जो भी ग्राहक हैं। उन ग्राहकों के हितों का संरक्षण करता है। क्योंकि जो रेगुलेशन की जिम्मेदारी इसी अथॉरिटी को दी गई है। ट्राई ने टेलिकॉम कंपनियों के उपभोक्तायो के हितों का संरक्षण करने के लिए कई नए नियम जारी किए हैें। आप लोग जानते हैं कि आजकल ज्यादातर लोग ड्यूल सिम का जो फोन का इस्तेमाल करते हैं और जो इस स्मार्ट फोनस में हम दो सिम यूज कर रहे होते हैं। इन दोनों सिमों में से ज्यादातर टाइम पर हम एक ही सिम का यूज करते है। एक ही सिम  से हमारी कॉलिंग, एक ही सिम से हम जो डाटा उसका इस्तेमाल करते हैं। लेकिन जो हमारा दूसरा सिम है हमें उसको एक्टिव बनाए रखने के लिए उसमें भी 300 से लेकर 350 तक का रिचार्ज कराना पड़ता हैं क्योंकि अगर हम इस सिम को रिचार्ज नहीं करेंगे तो सिम बंद हो जाएगी और उसके लिए अब तक कोई ऐसे प्रावधान नहीं थे, कि कुछ उसके लिए अलग से कुछ मिनिमम कुछ बैलेंस जैसी चीजें हो। इन्हीं सारी समस्याओं का समाधान करने के लिए अभी ट्राई के द्वारा कुछ नए नियम लाए गए हैं।

ट्राई के नया नियम : अब सिम एक्टिव रखना हुआ आसान

ट्राई के नए आदेश के अनुसार ग्राहक को अब बार-बार महंगे रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अक्सर ऐसा होता है कि समय पर रिचार्ज न कराने की वजह से सिम बंद हो जाती है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा - 

  • 90 दिनों की अवधि तक बिना रिचार्ज के भी आपकी सिम चालू रहेगी।
  • यदि कोई सिम 90 दिनों तक निष्क्रिय रहता है, लेकिन उसमें अभी भी प्रीपेड बैलेंस है, तो उसके एक्टिवेशन को अतिरिक्त 30 दिनों के लिए बढ़ाने के लिए 20 रुपये काट लिए जाएंगे।
  • यदि बैलेंस अपर्याप्त है, तो सिम को निष्क्रिय कर दिया जाएगा, जिससे उपयोगकर्ता कॉल करने या प्राप्त करने या इंटरनेट एक्सेस करने से वंचित हो जाएगा।
  • निष्क्रिय होने के बाद, उस सिम से जुड़े नंबर को रीसाइकिल किया जाएगा और नए उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

सिम एक्टिव रखने के लिए मिलेगा अतिरिक्त समय -

अगर आपने 90 दिनों के बाद भी रिचार्ज नहीं किया है तो आपको 15 दिन का अतिरिक्त समय मिलेगा। इस दौरान वे अपनी सिम को रिचार्ज करके फिर से एक्टिव कर सकते हैं। लेकिन अगर इस अवधि के बाद भी रिचार्ज नहीं होता है, तो सिम को बंद कर दिया जाएगा और यह नंबर दोबारा बाजार में उपलब्ध हो सकता है।

कब लागू होंगे नए नियम -

यह नियम 23 जनवरी 2025 से लागू हो सकते है। ट्राई ने एयरटेल, जियो, वोडाफोन-अइ़़डिया और BSNL जैसी सभी टेलिकॉम कंपनियों को इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।

अब यूजर्स के लिए यह नई सुविधा न सिर्फ सिम एक्टिव रखना आसान बनाएगी, बल्कि अनावश्यक खर्चों को भी कम करेगी।

अलग – अलग कमपनियों के नियम –

1. Jio (जियो)

  • बिना रिचार्ज के 90 दिन तक सिम एक्टिव रहेगा।
  • यूजर्स के आखिरी रिचार्ज प्लान के हिसाब से इनकमिंग कॉस चालू रहेंगी। प्लान के हिसाब से कभी एक हफ्ते, तो कभी एक महीने।
  • यदि 90 दिनो तक सिम प्रयोग नहीं किया तो सीम बंद नहीं होगा, एक्टिवेशन के लिए 15 दिनों की छूट अवधि दी जाएगी।
  • उसके बाद भी रिचार्ज न होने पर सीम बंद कर दिया जाएगा और नए यूजर्स को उपलब्ध करा दिया जाएगा।

2. Airtel (एयरटेल)

  • 90 दिनों तक बिना रिचार्ज के सिम चला सकते हैं।
  • इसके बाद आपको 15 दिनों की छूट अवधि मिलेगी।
  • अगर 15 दिनों के बाद भी रिचार्ज नहीं किया, तो नंबर बंद कर दिया जाएगा और किसी नय यूजर्स को उपलब्ध करा दिया जाएगा।

3. वोडाफोन-आइडिया (Vi)

  • 90 दिनों तक बिना रिचार्ज के सिम चला सकते हैं।
  • अगर आपको सिम चालू रखना है तो इसके बाद 49 रुपए का मिनिमम रिचार्ज चरूरी है।

4. BSNL (बीएसएनएल)

  • सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL सिम बिना रिचार्ज के 180 दिनों तक एक्टिव रहेगा।

ट्राई (TRAI) -

  • ट्राई जो टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ये हमारे टेलीकॉम सेक्टर को रेगुलेट करता है। 
  • ट्राई की स्थापना 20 फरवरी, 1997 को भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण अधिनियम 1997 के द्वारा की गई थी। 
  • ट्राई दूरसंचार सेवाओं का विनियमन करता है।
  • इसका उद्देश्य निष्पक्ष और पारदर्शी नीतिगत माहौल उपलब्ध कराना भी है, जो समान अवसर उपलब्ध कराने और निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा को सुगम बनाना।
  • इसका हेड क्वार्टर नई दिल्ली में है।

इसे भी देखें -


By Anil Paal

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ