मुकेश अंबानी की Jio और एलन मस्क की स्टारलिंक भारत में सेटेलाइट इंटरनेट देने के लिए पहले मैं पहले मैं का खेल खेल रहे हैं। रोज़ इससे जुड़े अपडेट सामने आते हैं। बाजी किसके हाथ लगेगी वह अभी बताना मुश्किल है, मगर एक बात बताना बहुत आसान है। इन दो दिग्गजों की लड़ाई के बीच में BSNL ने बाजी मार ली है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने शानदार जबरदस्त जिंदाबाद काम किया है। BSNL ने सेटेलाइट कनेक्टिविटी लॉन्च कर दी है। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि कुछ ऐसे फीचर्स भी इसके साथ दिए हैं जो अभी दूसरी कंपनियों के लिए सिर्फ सपना ही है। BSNL ने डायरेक्ट टू सेटेलाइट सर्विस लॉन्च कर दी है। भारत में ऐसा करने वाली यह पहली कंपनी बनी है। BSNL ने इसके लिए अमेरिकन कंपनी Viasat के साथ हाथ मिलाया है। इस सर्विस कि सबसे खास बात यह है की यूजर्स बिना मोबाइल नेटवर्क और Wifi के SMS भेज सकेगें। कैसे? वह हम बताते है।

सेटेलाइट टू डिवाइस मतलब मोबाइल टॉवर और Wifi का झंझट नहीं।सारा कम्यूनिकेशन होगा, पृथ्वी से 36 हजार किमी ऊपर लटके सेटेलाइट से। इसका सबसे ज़्यादा फायदा उन लोगों को होगा जो देश के दूर के इलाके में रहते है जहां आज भी मोबाइल नेटवर्क और Wifi उपलब्ध नहीं है। दुर्गम जंगलों और ऊंचे पहाड़ों पर रहने वाले लेग तो इस सर्विस का फायदा उठा ही पाएंगें, साथ में ट्रेवलिंग और हाइकिंग करने वालों की भी मौज होने वाली है। हालांकि सेटेलाइट कनेक्टिविटी कोई नई बात नहीं है। Apple ने iphone 14 के साथ इमर्जेंसी सर्विस को पेश किया था। जिसमें यूजर्स आपात काल में सेटेलाइट कनेक्टिविटी के जरिए SOS मैसेज भेज सकते है लेकिन BSNL ने एक कदम आगे जाते हुए रोज़ाना इस्तेमाल के लिए पेश किया है। सरकारी कंपनी जो फिलहाल अपने मोबाइल नेटवर्क को अपग्रेड करने का संघर्ष करती दिख रही है। उसने डायरेक्ट टू डिवाइस सर्विस के लिए अमेरिकन कंपनी Viasat के साथ साझेदारी की है। मतलब ऑर्बिट में जो सेटेलाइट होंगें वह यही कंपनी मुहैया करवाने वाली है।

सब्सक्रिप्शन और फीचर्स
BSNL ने अभी इसकी फीस और प्लान के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है मगर इसके दे बहुत काम के फीचर्स के बारे में जरूर बता दिया है। सेटेलाइट कनेक्टिविटी की मदद से यूजर्स एक तो नॉर्मल SMS कर सकेंगे। मतलब इमर्जेंंसी वाला नहीं बतकही वाला मैसेज। बोले तो आपका मैसेज सेटेलाइट के जरिए दूसरे यूजर तक जाएगा और उसका मैसेज भी उसी रास्ते आपके पास आएगा। इसके साथ UPI पेमेंट का भी प्रबंध कर दिया गया है। मतलब इंटरनेट का भी जुगाड़। अब इंटरनेट पूरे समय मिलेगा या फिर पेमेंट के समय उसका डिटेल आना बाकी है। बहरहाल जो भी हो BSNL ने फीचर्स के मामले में तो Jio और एलन मस्क की स्टारलिंक को पीछे छोड़ दिया है जो सिर्फ आसमान से इंटरनेट देने की बातें कह रहे हैं।
इसे भी पढ़ें : Vodafone Idea 5G launch : आक्रामक मूल्य निर्धारण के साथ बाजार हिस्सेदारी को पुनः प्राप्त करने की योजना
By Anil Paal
0 टिप्पणियाँ